तियाल व ढसोली के युवकों ने तेज बहाब में बह रहे मोटरसाईकल को जान पर खेल कर बाहर निकाला
फतेहपुर / 3 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा देहरी के समीप गुरुबार दोपहर बाद करीब एक बजे खड्ड में आएं तेज बहाब में एक मोटरसाईकल बह गया। जिसे स्थानीय युबकों ने जान पर खेल कर बाहर निकाला।
बता दें दो युबक एक मोटरसाईकल पर तियाल से देहरी की तरफ आ रहे थे कि बीच रास्ते में पड़ती खड्ड में बारिश के चलते आये पानी के तेज बहाब में फिसल गए। जिनमे सबार तो सुरक्षित रहे लेकिन मोटरसाईकल पानी के तेज बहाब में दूर तक चला गया। जिसे स्थानीय युबकों में रिंकू उर्फ जितेंद्र, राकेश कुमार, पबन कुमार, राहुल, अभय कुमार, संजू सहित अन्य ने अपनी जान पर खेल कर पानी के बाहर निकाला।
जानकारी देते मददगार युबकों ने बताया दो युबक जो बिबाह-शादियों में पंडतियाई का काम करते थे। एक ही मोटरसाईकल पर जा रहे थे कि खड्ड के तेज बहाब में फिसल गई। दोनों युबक तो सुरक्षित रहे लेकिन उनका मोटरसाईकल तेज बहाब में बह गया। जिसे बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला गया। युबाओ ने लोगों ब बाहन चालकों से अपील की है कि बरसात के मौसम में खड्ड पर करते बक्त पूरी साबधानी बरतें।