Site icon NewSuperBharat

गायत्री गौधाम भेरता में विस्फोट से घायल हुई गाय को मिली शरण

बिस्फोट से घायल हुए गाय का उपचार करते हुए

फतेहपुर / 2 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत लोहारा के भेरता में पिछले साढे चार साल से संचालित गौशाला में बीती रात नूरपुर क्षेत्र के गौसेबकों द्वारा बिस्फोट से घायल हुए गाय को पहुँचाया गया।जिसका जहां पर पशु चिकित्सकों द्वारा बाकायदा उपचार किया जा रहा है।

जानकारी देते भेरता स्थित गायत्री गौधाम संचालक निर्मल सिंह ने बताया बीती रात नूरपुर क्षेत्र के कुछ गौसेबक किसी बिस्फोट से बुरी तरह से जख्मी हुई गाय को गौशाला में ले आये थे। जिसका पशु चिकित्सक ताक्षी रिहालिया, फार्माशिस्ट अजय, सतीश कुमार द्वारा उपचार किया गया। जिस कारण बेसहारा गाय की हालत में काफी सुधार आया है।

बताया पिछले करीब साढे चार साल से संचालित गौशाला में मौजूदा समय में करीब सबा तीन सौ बेसहारा पशु रखे हुए हैं। बताया सरकार की तरफ से गौशाला संचालन के लिये कोई खास मदद नही मिल रही है। कहा पहले उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यलय से प्रशासन की तरफ से करीब 25 हजार रु प्रतिमाह सहायता मिलती थी लेकिन अब फरबरी 2020 से बो भी बंद हो गई है। बताया गौशाला संचालन में कमेटी, स्थानीय लोग व कुछ समाजसेवियों के योगदान से ही पशुओं के लिये चारे व दबाइयों का प्रबंध किया जा रहा है।

उन्होंने सरकार से भी गुहार लगाई है कि बेसहारा पशुओं को छत मिले इसके लिये गौशाला संचालन के लिये आर्थिक पैकेज जारी किया जाए। ताकि बेसहारा गौबंश को भी समय पर चारा मिल सके। इस मौके पर समाजसेबी रघुबीर पठानिया भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version