फतेहपुर / 1 सितम्बर / रीता ठाकुर
उपमण्डल फतेहपुर की पंचायत भाटियाँ के ज्यादातर क्षेत्र में मोबाईल नैटबर्क की सेबायें ठीक न होने की बजह से जहां आम जनता परेशान है तो वहीं बच्चों की ऑनलाइन पढाई भी प्रभाबित हो रही है। भाटियाँ क्षेत्र से सबंधित पूर्ब उपप्रधान प्रकाश सिंह, परस राम, अशोक कुमार आदि ने बताया पिछले करीब 3 -4 माह से मोबाइल नैटबर्क की समस्या आ रही है।
बताया आजकल तो देश की नामचीन कम्पनियों एयरटैल, बीएसएनएल व जियो तक का सिंगल लोगों को रुला रहा है। बताया नैटबर्क पर्याप्त न होने की बजह से बच्चों की ऑनलाइन पढाई भी प्रभाबित हो रही है। वहीं पर्याप्त मोबाइल नैटबर्क न होने की बजह से उनके कई काम समय पर नही हो रहे हैं। उन्होंने नामचीन कम्पनियों के प्रबंधकों से गुहार लगाई है कि क्षेत्र को नैटबर्क की सुविधाएं पर्याप्त मिलें इसके लिए सिस्टम को दरुस्त किया जाए ताकि मोबाइल नैटबर्क की किसी भी तरफ से परेशानी से निजात मिल पाए।