नाका लगाकर यातायात नियमों का पालन करने की दी सीख।
फतेहपुर / 1 सितम्बर / रीता ठाकुर
फतेहपुर पुलिस की टीम ने अब खासकर दोपहिया बाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने के लिये बिबश करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत मंगलबार को टीम ने तहसील मार्ग पर नाका लगाकर जहां दोपहिया बाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने का पाठ पढ़ाया तो वहीं नियमो का पालन न करने बालों के कागजात चैक करने के साथ- साथ चालान भी काटे।
टीम द्वारा लगाए गए नाके का निरीक्षण करने पहुंचे थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया जिला पुलिस प्रमुख बिमुक्त रंजन के निर्देशों पर दोपहिया बाहन चालकों को हैलमेट के साथ- साथ मास्क अनिबार्य पहनने को प्रेरित भी किया गया साथ ही बिना हेलमेट दोपहिया बाहन चलाने बालों ब ट्रिपल राइडरों के चालान भी काटे गए।