December 25, 2024

पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिये बिभाग शुरू कर रहा बाई पास सुबिधा ।

0

फतेहपुर / 31 अगस्त / रीता ठाकुर


जलशक्ति बिभाग उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत भाटियाँ ,फतेहपुर ,हाड़ा के करीब दर्जन भर गाबों को पेयजल सुबिधा पहुंचाने के लिये बिभाग द्वारा बाई पास सुबिधा देने की योजना पर काम किया जा रहा है जिसके तहत लोगों को मंगलबार सुबह तक पेयजल आपूर्ति मिल जाएगी ।

जानकारी देते बिभागीय एसडीओ गुरबख्श धीमान ने बताया बिभाग द्वारा फतेहपुर स्थित मुख्य टैंक ब झंडे दा ठेर नामक स्थान के टैंक की साफ -सफाई ब स्काइबर सुबिधा देने के लिये 27 से 29 तक स्कीम बन्द रखने की अपील की थी लेकिन बारिश होने कारण काम मुकम्मल नही हो पाया जिसके लिये अभी भी आगामी तीन या चार दिन बक्त लग सकता है इसलिये बिभाग ने पेयजल स्कीम से फतेहपुर स्थित मुख्य टैंक में पानी न डालने की बजाए बाई पास करते हुए झंडे दा ठेर पर बने टैक में पानी पहुचाने की योजना बनाई है जिसका काम भी युद्स्तर पर जारी है ।

जिसके मुक्कमल होते ही झंडे दा ठेर पर बने टैंक में पानी डाल दिया जाएगा  ।ब मंगलबार सुबह तक लगभग सभी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी ।उन्होंने इतने दिनों तक बिभाग का सहयोग करने पर उपभोक्ताओं का भी आभार जताया ।फोटो कैप्शन – पानी की सप्लाई बाई पास करने की मुहिम में जुटे लोग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *