हटली व ठेहड़ में मनरेगा मजदूरों की सुनी समस्याएं
फतेहपुर / 30 अगस्त / रीता ठाकुर
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने रबिबार को बिकास खण्ड फतेहपुर की पंचायत हटली ब ठेहड़ का दौरा कर मनरेगा मजदूरों की समस्याएं सुनी। सबसे ज्यादा समस्या कुछ मजदूरों द्वारा समय पर मेहनताना न मिलने की बताई साथ ही बताया कई-कई दिन काम न मिलने की बजह से भी बो परेशान रहते हैं।
बताया मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर ही बो अपना व परिवार का पालन पोषण करते हैं इसके अलाबा रोजगार का कोई भी साधन उनके पास नही है। बताया जो थोड़ी बहुत फसल बो लोग बीजते हैं तो उसे जंगली जानबर नुकसान पहुंचा जाते हैं इसलिये बो व उनक्त परिबार सिर्फ मनरेगा में लगाई गई दिहाडियों से मिलने बाले पैसों पर ही निर्भर करते हैं। वहीं इस पर भामस प्रदेश उपाध्यक्ष ने मनरेगा मजदूरों को आशबस्त करबाया कि उनकी समस्याओं से जल्द ही बीडीओ फतेहपुर के समक्ष रखा जाएगा ताकि उनका कोई हल निकल पाये।