Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर की 6 पंचायतों के 6 बार्ड घोषित किये कन्टेनमेंट जोन।

फतेहपुर / 29 अगस्त / रीता ठाकुर

बिकास खण्ड फतेहपुर की 63 पंचायतों में से 6 पंचायतों के एक-एक बार्ड मौजूदा समय में कॉन्टेनमेंट जोन की श्रेणी में रखे गए हैं।

बता दें पंचायत खटियाड़ के बार्ड नम्बर एक से दो ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जबकि पंचायत जखाड़ा के बार्ड नम्बर 5 से भी दो, पंचायत तलाड़ा के बार्ड नम्बर 8 से तीन, पंचायत लोहारा के बार्ड नम्बर दो से भी दो व पंचायत बगडोली के बार्ड नम्बर 6 से एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब इसके चलते प्रशासन द्वारा उक्त बार्डों को कॉन्टेनमेंट जोन की श्रेणी में डाल दिया है। जानकारी देते एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने बताया है कि बार्ड को लोगों को अपने ही घरों में रहने व पुलिस प्रशासन को भी उक्त बार्ड पर पुख्ता नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version