November 17, 2024

शिक्षा पर जीएसटी लगाए जाने का जताया बिरोध।

0

फतेहपुर / 25 मई / रीता ठाकुर

प्रदेश सरकार ने शिक्षा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाने की रूपरेखा तैयार की है। जिस पर आपत्ति जताते हुए एसएफआई ने पूर्बनिर्धारित योजना अनुसार सोमवार को अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से बिरोध जताया। जिस पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) के  प्रदेशव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एसएफआई जिला कांगड़ा के विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन कार्यकर्ताओ ने पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से दर्ज कराया।

जिला कमेटी कांगड़ा के अध्यक्ष रूपांश राणा तथा सहसचिब पूजा सिंह ने कहा कि शिक्षा में लगाया जा रहा 18% जीएसटी शीघ्र वापिस लिया जाए क्योंकि शिक्षा बाजार की वस्तु नही जिस पर कर लगा रहे हैं शिक्षा अधिकार है न कि विशेषाधिकार।

शिक्षा कोई वस्तु नहीँ बल्कि राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा में 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर शिक्षा का बजारीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है जोकि न तो बच्चों, न ही अभिभाबको और न ही देश के हित में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *