फतेहपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
फतेहपुर / 29 अगस्त / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर में जहाँ एक तरफ दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग भी लापरबाह होते जा रहे हैं।
बता दें गत गुरुबार को उपमण्डल फतेहपुर के फतेहपुर व खटियाड़ में लिये गए 111 लोगों के थ्रोट सैम्पल में से 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। जिनमे खटियाड़ क्षेत्र से 3, तलाड़ा क्षेत्र से 3, लोहारा के भेरता से 2, जखाड़ा के पल्ली से 2 व हौरी देबी क्षेत्र से एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिनमे भेरता के एक आर्मी पर्सन व पल्ली के पहले से चल रहे कोरोना पॉजिटिव आर्मी पर्सन के सम्पर्क में आई उसी के परिबार को दो महिलाओं को मिलिट्री अस्पताल पठानकोट ले जाया गया है।