रे में 36 युबाओ ने किया रक्तदान
फतेहपुर / 28 अगस्त / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रे के स्बास्थ्य केंद्र में शुक्रबार को स्बास्थ्य बिभाग की अनुमति पर अनोह युबा शक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 36 युबाओ ने रक्तदान करते हुए पूण्य कमाया।
जानकारी देते अनोह युबा शक्ति सदस्य एबं पंचायत प्रधान लुंठियाल जगरूप सिंह ने बताया टांडा मेडिकल कालेज व रे स्बास्थ्य केंद्र की टीम ने 36 युबाओ का रक्त एकत्रित किया। बताया ब्लड डोनेशन कैम्प में 25 यूनिट रक्त डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन रक्तदान के लिये युबाओ की ललक ऐसी दिखी कि लक्ष्य से 11 यूनिट ज्यादा इकट्ठी हुई। इस मौके पर जिप सदस्य जगदेब सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज हैप्पी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।