December 25, 2024

बदवाड़ा गांव के रास्ते पर बनी पुली जर्जर, दुर्घटना का खतरा

0

जर्जर हुई पुली को दिखाते ग्रामीण

फतेहपुर / 28 अगस्त / रीता ठाकुर 

उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटबासी के गांव बदवाड़ा के शहीद बाबू राम के गांव को जाने बाले मार्ग पर करीब 30 बर्ष पुरानी बनी पुली काफी जर्जर हो चुकी है जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी होने का डर हमेशा गांव बासियों में बना रहता है।

गांव बासियों में बलकार सिंह, जैल सिंह, इंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, मंगल सिंह, रत्न चन्द सहित अन्य ने बताया पुली 1989 के करीब पंचायत द्वारा बनाई गई थी जिस पर एक बार फिर पंचायत द्वारा ही रिपेयर की गई। लेकिन अब पुली इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी बाहन की धमक से टूट सकती है। बताया जहां पुली के एक छोर पर सुरक्षा दीबार भी नही है जिस कारण भी किसी के भी साथ लगते गहरे गड्ढे में गिरने का अंदेशा बना रहता है।

बताया कई बार पंचायत को पुली दोबारा बनबाने की गुहार लगाई लेकिन कोई राहत न मिली बताया पंचायत द्वारा यही बताया जाता रहा कि पुली के लिये 50 हजार रु. आया है लेकिन बाद में यह भी बताया गया कि पैसा बापिस हो गया है। वहीं जब इस पर पंचायत प्रधान स्वर्णा देवी के साथ बात की तो उन्होंने कहा पुली के लिये पंचायत ने 50 हजार रु का प्राबधान किया था लेकिन पुली पर खर्च करीब डेढ-दो लाख रु होना था इसलिये काम नही हो पाया है। बताया अब पंचायत के पास बजट भी नही है इस लिए फिलहाल पुली का काम असंभव लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *