Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर में 111 लोगों के लिये गए थ्रोट सैम्पल

फतेहपुर में थ्रोट सैम्पल लेते स्बास्थ्य बिभाग की टीम

फतेहपुर / 27 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर में गुरुबार को स्बास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा कोबिड 19 जांच के लिये 111 लोगों के थ्रोट सैम्पल लिये गए। बता दें उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ने बाले सिबिल अस्पताल फतेहपुर में 63 ब खटियाड़ में 48 लोगों के थ्रोट सैम्पल लिए गए।

जानकारी देते सैम्पलिंग टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया सैम्पलिंग दौरान सैम्पल स्थल को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाता रहा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया। बताया गुरुबार को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट शुक्रबार शाम या शनिबार सुबह तक आने की उम्मीद है। पंचायत प्रधान खटियाड़ सन्ध्या देबी ने बताया उनकी पंचायत से भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके चलते उन्होंने स्बास्थ्य बिभाग से खटियाड़ में ही सैम्पल लेने का निबेदन किया था। जिस पर बिभाग ने गुरुबार को खटियाड़ में कैम्प लगाते हुए 48 लोगों के सैम्पल लिए।

Exit mobile version