भेरता में चोरों ने फैलाई दहशत स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के ताले तोड़े
फतेहपुर / 26 अगस्त / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत लोहारा के बार्ड नम्बर एक भेरता में बीती रात चोरों ने रा प्रा पाठशाला व आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाते हुए ताले तोड़ डाले। जिसकी जानकारी सुबह बार्ड सदस्य जोगिंदर को लगी जब बो नजदीक ही चल रहे सराय के कार्य के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा सामने स्कूल के कमरों के दरबाजे खुले थे। जिसकी जानकारी उसने हैडटीचर जीबन व आंगनबाड़ी कर्मियों को दी।
साथ ही पंचायत प्रधान नबीन कुमारी जरियाल व उपप्रधान निर्मल सिंह को बताया गया। जब सभी ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया तो पाया चार कमरों के ताले टूटे हुए थे जबकि अंदर रखा सारा सामान सुरक्षित था। जिस पर उन्होंने पुलिस को भी सूचित कर दिया। तो वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल का दौरा किया व पाया सारा सामान सुरक्षित था। जानकारी देते बार्ड सदस्य जोगिंदर व आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया स्कूल के तीन व आंगनबाड़ी केंद्र के एक दरबाजे का ताला तोड़ा गया था। जबकि सममान सुरक्षित था।