Site icon NewSuperBharat

तहसील कल्याण अधिकारी का पद रिक्त, लटक रहे लोगों के काम।

फतेहपुर / 26 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में चल रहे तहसील कल्याण बिभाग के कार्यलय में पिछले कुछ महीने से अधिकारी का पद खाली चल रहा है। जिस कारण जहां कार्यलय में तैनात कर्मचारियों पर अतिरिक्त काम का बोझ पड़ रहा है तो वहीं लोगों के काम भी लटक रहे हैं।

कार्यलय में तैनात कर्मचारी ईश्बर दास ने बताया फतेहपुर में 2005 में तहसील कल्याण बिभाग का कार्यलय खुला था उस समय से कार्यलय में तीन पद एक अधिकारी ,एक क्लर्क ब एक पार्ट टाईम के सृजत हुए थे। जिनमे मौजूदा समय में अधिकारी का पद खाली चल रहा है। बताया जब से फतेहपुर में कार्यलय खुला है तब से ही कार्यलय किराये के भबन में चल रहा है। बताया बिभाग द्वारा सरकारी भबन के लिये सरकारी भूमि का चयन कर लोकनिर्माण बिभाग के पास नक्शा बनाने को निबेदन कर रखा है। जैसे ही नक्शा बनकर तैयार होता है तो तुंरत जिला पंचायत अधिकारी कार्यलय भेज दिया जाएगा। वहीं क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि फतेहपुर में खाली चल रहे  तहसील कल्याण अधिकारी के पद को भरते हुए लोगों को राहत पहुंचाएं।

Exit mobile version