करंट लगने से भैस की हुई मौत, करीब 70 हजार रु का हुआ पशुपालक को नुकसान
फतेहपुर / 25 अगस्त / रीता ठाकुर
बीते दिन उपमंडल फतेहपुर की पंचायत लोहारा के घोली में करंट लगने से एक पालतू भैंस की मौत हो जाने की जानकारी है। प्रभावित पशुपालक गोबिंद सिंह ने बताया उसने करीब 70 हजार रु की अपनी पालतू भैंस घर कर पास ही छोड़ी थी कि अचानक ही बो समीप ही बिजली की टूटी तार से टकरा गई। जिस कारण उसकी करंट लगने से मौत हो गई।
बताया उन्होंने मृत भैंस की पुलिस में भी रिपोर्ट दे दी है साथ ही भैंस का पोस्टमार्टम भी करबाया गया है। वहीं बिधुत बिभाग उपमंडल फतेहपुर में तैनात एसडीओ रोहित गुलेरिया से बात की तो उन्होंने कहा उन्होंने खुद मौका देखा है। बताया अर्थ की तार टूटने कारण भैंस को करंट लगा होगा। बताया अगर पशुपालक क्लेम के लिये सभी जरूरी दस्ताबेजो के साथ अप्लाई करेगा तो वह उसके द्वारा तैयार की गई क्लेम फाइल को उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।