जखाड़ा के गरीब परिबार को नही मिली कोई सहायता ।
फतेहपुर / 24 अगस्त / रीता ठाकुर /
बिकास खण्ड फतेहपुर की पंचायत जखाडा के तहत पड़ती राजकीय माध्यमिक पाठशाला के समीप बसे गरीब होशियार सिंह के परिबार को अभी तक मौजूदा पंचायत से कोई भी सहायता नही मिल पाई है ।
बता दें होशियार सिंह अपनी पत्नी ब करीब 33 बर्षीय कुबारें विशेष लड़के के साथ कच्चे मकान में रह रहा है । होशियार सिंहः की पत्नी ने बताया उन्हें तत्कालीन पंचायत के समय मकान के लिये थोड़ी सहायता मिली थी लेकिन मौजूदा पंचायत की तरफ से कोई भी सहायता नही मिल पाई है ।बताया और तो और पंचायत द्वारा उनका करीब 25 मीटर रास्ता भी नही बनबाया गया है ।कहा अब सैकेट्री बता रहा था कि आपका रास्ता बना दिया जाएगा ।बता दें होशियार सिंह के परिबार में खुद बुजुर्ग की दहलीज पर कदम रखने बाला होशियार सिंह ,उसकी पत्नी ब विशेष बेटा है जोकि अपनी ही मर्जी अनुसार काम करता है ।वहीं पंचायत सचिब शिबदान सिंह के साथ बात की तो उन्होंने कहा होशियार सिंह के घर तक रास्ता बनाने के लिये सैल्फ डाली हुई है जैसे अप्रूबल मिलती है रास्ता बनबा दिया जाएगा ।