रैहन पुलिस ने नाका लगाकर की चेकिंग
फतेहपुर / 22 अगस्त / रीता ठाकुर
शनिबार दोपहर बाद पुलिस चौकी रैहन की टीम ने एएसआई बुद्धि सिंह के नेतृत्ब में जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर नरनुह के समीप नाका लगाकर जहां एक तरफ रूटीन चैकिंग की तो वहीं दो फ़िया बाहन चालकों को हैलमेट पहनने के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर एएसआई बुद्धि सिंह ने बताया पुलिस की टीम द्वारा प्रतिदिन नाका लगाकर जहा एक तरफ बाहन चालकों को जागरूक किया तो वहीं दोपहिया बाहनो पर ट्रिपल राइडरों व बिना हेलमेट पहले घूमने बाले चालकों के चालान भी किये।