फतेहपुर / 21 अगस्त / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत कुटबासी के बार्ड नम्बर 6 को प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ब दुकानदारों ने 6 दिन के बाद राहत की सांस ली है। बता दें पंचायत के बार्ड नम्बर 6 की माँ-बेटी कोरोना पोस्टिब पाई गई थीं। जिसके चलते एतिहात के तौर पर प्रशासन द्वारा अगले दिन बार्ड को सील करते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।
वहीं कोरोना पॉजिटिव माँ-बेटी के सम्पर्क में आये करीब 11 लोगों के स्बास्थ्य बिभाग द्वारा कोबिड 19 के सैम्पल लिये गए थे। जिनमे सभी की रिपोर्ट नैगेटिब आई थी। जिस पर प्रशासन ने उक्त बार्ड को कन्टेनमेंट जोन से बाहर कर दिया। स्थानीय दुकानदार केबल सहित अन्य ने बताया 6 दिन के बाद बो अपनी -अपनी दुकानें खोल पाएं हैं। बताया इस दौरान प्रशासन का भी उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा है ।