Site icon NewSuperBharat

शुक्रबार को राजा का तालाब में 113 लोगों के लिए गए थ्रोट सैम्पल

राजा का तालाब में थ्रोट सैम्पल लेते हुए स्बास्थ्य बिभाग की टीम

फतेहपुर / 21 अगस्त / रीता ठाकुर

चिकित्सा खण्ड फतेहपुर के तहत पड़ते राजा का तालाब क्षेत्र में शुक्रबार को स्बास्थ्य बिभाग की टीम में शामिल डॉक्टर गौरब नाग, लखविन्दर सँघू, एएनएम शबनम, त्रिनेत्रा, राकेश नाग द्वारा कोबिड 19 के लिये 113 लोगों के थ्रोट सैम्पल लिए गए। इस दौरान जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया तो वहीं समय -समय पर क्षेत्र को भी सैनिटाइज किया जाता रहा। शुक्रबार को हल्की बारिश दौरान भी लोगों ने सैम्पल देने भी काफी रुचि दिखाई।

जानकारी देते सैम्पलिंग टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया शुक्रबार को लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट शनिबार देर शाम या रबिबार सुबह तक आने की उम्मीद है ।

Exit mobile version