फतेहपुर / 20 अगस्त / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पौंग जलाशय किनारे कार्यरत राबमापा धमेटा को बीबीएमबी के चीफ राज सिंह राठौर ने करीब 5 लाख दस हजार रु के 250 डैस्क ब स्पोर्ट का सामान भेंट किया। साथ ही उन्होंने टीम सहित स्कूल भबन का भी निरीक्षण किया ब आने बाले समय में भी हरसम्भब राहत पहुचाने का आश्बासन भी दिया।
जानकारी देते स्कूल प्रबक्ता जतिंदर सिंह गौतम ने बताया स्कूल प्रशासन के निबेदन पर बीबीएमबी चीफ द्वारा स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों के बैठने के लिये 250 डैक्स ब स्पोर्ट का सामान दिया है। वहीं स्कुल प्रशासन ने बीबीएमबी चीफ कम मुख्यातिथि को बुक्का व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया मइस मौके पर पंचायत प्रधान बीना देबी, एसएमसी प्रधान रूप लाल, स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रबीन कुमार, राजीब कुमार, रजनीश डोगरा, जतिंदर गौतम, पंकज धीमान सहित अन्य उपस्थित रहे।