फतेहपुर / 20 अगस्त / रीता ठाकुर
पूर्ब प्रधानमंत्री (कांग्रेस ) स्बर्गीय राजीब गांधी की जयंती पर गुरुबार को बिधानसभा फतेहपुर के कस्बा देहरी में सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस दौरान पूर्ब प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिब बासु सोनी ने कहा पूर्ब प्रधानमंत्री स्बर्गीय राजीब गांधी संचार क्रांति के मसीहा के रूप में जाने जाते है। कहा उन्ही के कुशल नेतृत्ब व दूरगामी सोच के कारण ही आज भारत का नाम पूरे बिश्ब में बड़े ही मान सम्मान से लिया जाता है। इस मौके पर कांग्रेस सेबादल ब्लॉक फतेहपुर के अध्यक्ष राज कुमार, बलबंत पठानिया, हरबंस सिंह, चरण दास सहित अन्य उपस्थित रहे ।