February 22, 2025

खेल -खेल में जाना निर्बाचन का महत्व ।

0

खेल -खेल के माध्यम से जानकारी लेते बच्चे ।

फतेहपुर, 28 दिसम्बर, रीता ठाकुर

शनिवार को उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते डब्ल्यू आर एस गबर्नमेंट कॉलेज देहरी में प्रदेश सरकार के निर्देशों पर प्रधानाचार्य आशिथ कुमार मिश्रा के आहबान पर एक दिबसीय निर्बाचन साक्षरता क्लब का गठन करते हुए विधार्थियों को खेल -खेल में निर्बाचन का महत्ब समझाया गया।

इस दौरान निर्बाचन साक्षरता क्लब संयोजक प्रो अनिल ने विधार्थियों को मतदान के बारे में बिस्तार से बताया ।साथ ही निर्बाचन सबंधी फार्म की भी जानकारी दी ।

कार्यक्रम दौरान उन्होंने कहा 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद लोकतंत्र में हर देशवासी को मत का अधिकार मिल जाता है जिसका उपयोग करते हुए हर मतदाता अपनी पसंद की सरकार चुनने में मुख्य भूमिका निभाने का हकदार हो जाता है ।

कार्यक्रम दौरान विधार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए खेल।खेल में खोजो तो जाने के माध्यम से निर्बाचन सबंधी जानकारी हासिल की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *