Site icon NewSuperBharat

बीडीओ व पंचायती राज मंत्री के बाद आरटीआई का लिया सहारा

मीडिया से रूबरू होते पंचायत दियाना के लोग

फतेहपुर / 20 अगस्त / रीता ठाकुर

जिला कांगड़ा के विकास खण्ड फतेहपुर की पंचायत दियाना के कुछ लोगों ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पंचायत में हुए कुछ कार्यों की जानकारी मांगी है। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते पंचायत के बार्ड एक से जगदेब सिंह, बार्ड 3 से रिखी राम व मलकियत सिंह, बार्ड नम्बर 4 से हरबंस सिंह व रजिंदर सिंह ने बताया उनकी पंचायत में कई डिसर्व लोगों को अभी तक राहत नही मिल पाई है। बताया पंचायत ने अपनेपन को ही बढाबा दिया है। कहा पंचायत में कई जगहों पर नियमो के विपरीत घरों की सुरक्षा के लिये ही डंगे लगा दिए हैं।

बताया ऐसे भी पंचायत में कार्य हुए हैं जिन्हें करने की जरूरत ही नही थी। साथ ही बताया पंचायत द्वारा ऐसे लोगों को शौचालय के पैसे दिलबा दिए हैं। जिनके अभी तक कुछ के शौचालय बने ही नही हैं। बताया पंचायत के साढ़े चार सालों के कार्यों की जानकारी डाक के माध्यम से बीडीओ फतेहपुर व पंचायती राज मंत्री से भी मांगी थी लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी उन्हें मुहैया नही कारबाई गई है। बताया अब उन्होंने आरटीआई का सहारा लिया है जिसके तहत उन्होंने पंचायत में हुए कुछ कार्यों की जानकारी मांगी है।

Exit mobile version