Site icon NewSuperBharat

भंडरियाल -घुमाली के बाशिंदे आजादी के 74 बर्ष बाद भी पक्की सड़क सुबिधा से बंचित

भंडरियाल व घुमाली को जाने बाले मार्ग की दुर्दशा ब्यान करता चित्र

फतेहपुर / 19 अगस्त / रीता ठाकुर

लोक निर्माण बिभाग उपमंडल धमेटा के तहत पड़ते सैक्शन रे की पंचायत रे के गाँब भंडरियाल व घुमाली के लोग आज भी आजादी के 74 बर्ष बाद पक्की सड़क सुबिधा से महरूम हैं। बता दें दोनों गाबों को जाने बाले कच्चे मार्ग की हालत हल्की सी बारिश होने पर ऐसी हो जाती है कि पैदल चलना तो दूर बाहनों को भी ट्रैक्टर के सहारे खींचना पड़ता है।

स्थानीय लोग बताते हैं उन्होंने सड़क की समस्या मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर भी सांझी की हुई है। वहीं सैक्शन रे में तैनात बिभागीय जेई अजय कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा उक्त गाबों को निकला हुआ कच्चा मार्ग बिभाग के अधीन नही है फिर भी लोगों की परेशानी को देखते हुए मनरेगा के मस्टरोल जारी कर रास्ते की मुरम्मत कारबाई जाएगी।

Exit mobile version