फतेहपुर / 19 अगस्त / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें गत करीब 5 दिन पूर्ब जहां उपमंडल के सिबिल अस्पताल फतेहपुर में लिये गए सैम्पल में 4 कोरोना पोस्टिब केस आये थे तो गत 16 तारीख को लिये गए 53 सैम्पल में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है वहीं उपमंडल फतेहपुर के तहत राजा का तालाब में लिए गए 31 लोगों के सैम्पल में भी एक ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी देते डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया फतेहपुर में लिये गए सैम्पल में फतेहपुर की पंचायत कुटबासी के बदवाड़ा की 27 बर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है जोकि घर की बजाए समीप ही एक होटल में ठहरी हुई थी। वहीं तलाड़ा से भी एक 48 बर्षीय ब्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही पंचायत लरहूँ व पंचायत भरमाड़ का एक-एक ब्यक्ति कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं।