फतेहपुर / 18 अगस्त / रीता ठाकुर
मंगलबार दोपहर बाद पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने एएसआई सरताज सिंह के नेतृत्ब में मुख्य मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर फतेहपुर के समीप गनोड़ में नाका लगाकर आने-जाने बाले बाहन चालकों से बाहनों सबंधी कागजात चैक किये।
इस मौके पर एएसआई सरताज सिंह ने बताया मंगलबार को भी नाका लगाकर रूटीन चैकअप जारी है।बताया खासकर बिना हेलमेट दोपहिया बाहन चालक ब बिना शीट बैल्ट बाहन चालको पर पूरी नजर रखी जा रही है ।