Site icon NewSuperBharat

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का साक्षात्कार हुआ सम्पन

साक्षात्कार की जानकारी देते सीडीपीओ फतेहपुर

फतेहपुर / 18 अगस्त / रीता ठाकुर

फतेहपुर के एसडीएम कार्यलय में मंगलबार को आँगनबाड़ी सहायिकाओं का साक्षात्कार लिया गया। जिसमे 3 पदों के लिये 7 महिला आबेदकों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर रणजीत सिंह ने बताया कार्यलय के तहत पड़ती पंचायत लारथ के आँगनबाड़ी केंद्र बरोह, पंचायत स्थाना के आंगनबाड़ी केंद्र भान्थ ब पंचायत ठेहड़ के आँगनबाड़ी केंद्र बुहाल में खाली चल रहे आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों को भरने के लिये बिभाग द्वारा आबेदन मांगे गए थे। जिसमे बरोह से एक, भान्थ से 4 ब बुहाल से 2 महिलाओं ने आबेदन किया था। जिनका मंगलबार को साक्षात्कार लिया गया। बताया जल्द ही परिणाम घोषित कर चयनित हुए महिला आवेदकों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

Exit mobile version