फतेहपुर / 18 अगस्त / रीता ठाकुर
खण्ड स्तरीय कृषि बिभाग कार्यलय फतेहपुर के कार्यलय ब सर्कल में काफी पड़ रिक्त चल रहे हैं जिस कारण जहां किसानों को समय पर बीज, खाद व अन्य खेती बाड़ी सबंधी उपकरण नही मिल पा रहे हैं तो वहीं सरकारी योजनाओं का भी समय पर लाभ नही मिल पा रहा है। बता दें खण्ड स्तरीय कार्यलय में एक पद एडीओ, एक पद डबल एडीओ, एक एईओ का पद खाली चल रहा है जिसमे एईओ का कार्य डेपुटेशन पर तैनात हुए एईओ चलवाड़ा द्वारा करबाया जा रहा है। वहीं खंड के तहत पड़ते आठ सर्कलों में से रैहन सर्कल में एडीओ का पद खाली चल रहा है तो वहीं सर्कल धमेटा, स्थाना, नकोदर, सुनहारा में एईओ के पद खाली चल रहे हैं जबकि चलवाड़ा में तैनात एईओ फतेहपुर का कार्यभार देख रहे हैं।
जानकारी देते बिभागीय खण्ड स्तरीय अधिकारी कम एसएमएस रबिन्द्र उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया खाली चल रहे पदों कारण मौजूदा समय में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को दिन -रात एक कर सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना पड़ रहा है। कहा बिभागीय कार्यलय व सर्कल में चल रही रिक्तियों के बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को अबगत करबाया गया लेकिन कोई राहत न मिली। वहीं क्षेत्र के किसानों ने भी सरकार से गुहार लगाई है कि बिभागीय कार्यलय व सर्कल में चल रही रिक्तियों को भरते हुए किसानों को राहत प्रदान की जाए।