December 23, 2024

अभी तक स्कूल खोलने के पक्ष में नही अभिभाबक ।

0

फतेहपुर / 17 अगस्त / रीता ठाकुर



सोमबार को आदर्श राबमापा फतेहपुर में प्रधानाचार्य कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में स्कूल प्रशासन की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को मौखिक निर्देश दिए कि बो स्कूली समय अनुसार ही बच्चों को ऑनलाइन होम बर्क दें ।अन्यथा उन्हें स्कूल में बुलाना पड़ेगा । साथ ही उन्होंने बताया क्लस्टर के तहत आते सभी स्कूलों को मिड डे मील का राशन ब आयरन की टेबलेट भी दी जा रही हैं ।उन्होंने माध्यमिक स्तर में पढ़ रहे बच्चों ले अभिभाबकों से अनुरोध किया कि बो बच्चों को प्रत्येक बुधबार दोपहर के खाने के बाद आयरन की टेबलेट जरूर दें । 

वहीं सरकार द्वारा स्कूल खोलने पर ली जा रही फीडबैक पर प्रधानाचार्य ने कहा स्कूल प्रशासन ब खुद उन्होंने अभिभाबकों से इस बाय राय मांगी थी जिस पर छठी से दसबी कक्षा तक के बच्चों के अभिभाबकों ने हालात सामान्य न होने तक बच्चों को स्कूल न भेजने की बात की जबकि दस जमा एक ब दो में पढ़ रहे बच्चों के अभिभाबकों ने मौजूदा कोबिड 19 काल दौरान बच्चों की जिम्मेबारी स्कूल प्रशासन ब सरकार को लेने की बात कहीं उन्होंने कहा अगर स्कूल प्रशासन या सरकार बच्चों की जिम्मेबारी लेते हैं तो बह बच्चों को स्कूल भेजने का जोखिम उठा सकते हैं । इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मीतू गौतम ,सुधीर पठानिया ,केवल सिंह ,प्रकाश सिंह, प्रमोद राणा ,बलबीर सिंह उपस्थित रहे ।फ़ोटो कैप्शन -बैठक दौरान उपस्थित स्कूल प्रशासन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *