Site icon NewSuperBharat

फतेहपुर में किताबें लेने पहुंच रहे अध्यापक ,अभिभाबक ।

फतेहपुर / 17 अगस्त / रीता ठाकुर


उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर की आदर्श राबमापा फतेहपुर में मौजूदा समय भिन्न -भिन्न स्कूलों के अध्यापक ब अभिभाबक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों की सप्लीमैंट्री किताबें लेने पहुंच रहे है ।

किताबों के वितरण का जिम्मा सँभाले प्रबक्ता प्रमोद राणा ने बताया क्लस्टर फतेहपुर के तहत करीब 40 स्कूल पड़ते हैं जिनमे पढ़ने बाले बच्चों को पहले किताबें पहुंचा दी गई है ।लेकिन अभी भी दाखिला चला होने कारण सप्लीमैंट्री किताबे मंगबाई गई थी जिन्हें वितरित किया जा रहा है ।जिसके तहत करीब 90 फीसदी स्कूलों को किताबे वितरित कर दी गई हैं ।

इस मौके पर मुख्याध्यापक रा उच्च पाठशाला मलहन्ता सुरेश शर्मा ,प्रकाश सिंह ,राज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।फोटो कैप्शन -सप्लीमैंट्री किताबें लेने पहुंचे अध्यापक

Exit mobile version