Site icon NewSuperBharat

संस्थागत क्बारंटीन सैंटर के संचालक को मिला कोरोना योद्धा का सम्मान।

सम्मानित होते रिटायर्ड कैप्टन दविन्द्र सिंह

फतेहपुर / 16 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत हाड़ा में बने अंबेडकर भबन में चलाए जा रहे संस्थागत क्बारंटीन सैंटर के संचालक रिटायर्ड कैप्टन दविन्द्र सिंह को स्बतन्त्रता दिबस के उपलक्ष्य पर कोरोना योद्धा के रूप में एसडीएम फतेहपुर के हाथों सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने उपरांत अपने द्वारा दी गई सेबाओ पर गर्ब महसूस करते हुए रिटायर्ड कैप्टन दविन्द्र सिंह ने कहा अब तक कबारंटीन सेंटर में भिन्न -भिन्न राज्यों के रेड जोन ब विदेशों से आये करीब 64 लोगों को क्बारंटीन किया जा चुका है। वहीं उन्होंने कोरोना योद्धा का सम्मान देने पर प्रशासन का भी आभार जताया।

Exit mobile version