Site icon NewSuperBharat

सड़कों पर बैठे बेसहारा पशु बन रहे परेशानी

सड़क पर खड़ा बेसहारा पशुओं का झुंड

फतेहपुर / 13 अगस्त / रीता ठाकुर

जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर फतेहपुर के समीप मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बेसहारा पशुओं का डेरा लगा रहता है जिस कारण बाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही कई बार बेसहारा पशुओं में बैल बाहन चालकों ब राहगीरों के पीछे ही दौड़ पड़ते हैं जिस कारण जहां बाहन चालकों को दुर्घटना घटने के डर सताता है तो वहीं राहगीर भी दहशत के चलते लड़खड़ा जाते हैं। क्षेत्र के लोगों सहित बाहन चालकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि फतेहपुर के बनाल या मोच क्षेत्र में गौशाला खोली जाए ताकि जहां एक तरफ बेसहारा पशुओं को छत नसीब हो सके तो वहीं दूसरी तरफ बेसहारा पशुओं का खोफ लोगों के मन से निकल पाये।

लोग बताते हैं इतना ही नही दिन में यह पशुओं सड़कों व अन्य स्थानों पर आराम फरमाते हैं जबकि अंधेरा होते ही यही पशु किसानों के खेतों के रुख करते हुए उनकी फ़सलों को भी नुकसान पहुंचा जाते हैं।

Exit mobile version