December 25, 2024

तहसील परिसर बना बेसहारा पशुओं की शरणस्थली

0

तहसील परिसर में बने शैड में बिखरा गोबर

फतेहपुर / 12 अगस्त / रीता ठाकुर

तहसील परिसर फतेहपुर आजकल बेसहारा पशुओं की शरणस्थली बनता जा रहा है। जिस कारण जगह -जगह बेसहारा पशुओं का बिखरा गोबर गन्दगी फैला रहा है। बता दे कि तहसील परिसर की जहां एक तरफ बाउंड्री बाल टूटी हुई है तो वहीं मुख्य गेट भी खुला रहता है जिस कारण बेसहारा पशु तहसील परिसर के अंदर लोगों के बैठने के लिये बने शैड में बैठ जाते हैं। जिसके चलते जहां गन्दगी बनी रहती है।

लोगों ने बिभाग से गुहार लगाई है कि तहसील परिसर में फैल रही गन्दगी को रोकने का प्रबंध किया जाए। वहीं तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सुशील कुमार का कहना है कि तहसील में रात्रि चौकीदार न होने की बजह से मुख्य द्बार खुला रह जाता है। उन्होंने बताया तहसील में रात्रि चौकीदार की तैनाती हो इसके लिये कई बार बिभागीय उच्चाधिकारियों को अबगत करबाया गया लेकिन अभी तक भी रात्रि चौकीदार की तैनाती नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *