फतेहपुर / 09 अगस्त / रीता ठाकुर
फतेहपुर -बडूखर मार्ग से जुड़े भाटी मिन्हासां मार्ग पर बिखरी बजरी खासकर दोपहिया बाहन चालकों को परेशानी दे रही है ।इतना ही नही कहीं -कहीं से उखड़ा हुआ मार्ग भी परेशानी का सबब बना हुआ है ।
बता दें रबिबार सुबह हुई बारिश कारण इधर -उधर ब उखड़े हुए गड्डों की बजरी बहकर सड़क पर आ जाती है ।जिस कारण दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है ।वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों ने बिभाग से उक्त मार्ग की मुरम्मत की गुहार लगाई है ।ताकि वाहन चालकों सहित लोगों को भी राहत मिल सके ।
फोटो कैप्शन -भाटी मिन्हासा मार्ग पर बिखरी हुई बजरी ।