Site icon NewSuperBharat

रेन शैल्टर बना सब्जी की दुकान

रेन शैल्टर में लगाई गई सब्जी की दुकान

फतेहपुर / 08 अगस्त / रीता ठाकुर

जसूर तलवाड़ा मार्ग पर स्थित फतेहपुर के परोबड़ चौक पर बना रेन शैल्टर आजकल सब्जी की दुकान बनता जा रहा है। बता दें लोक निर्माण बिभाग द्वारा फतेहपुर बस ठहराब पर यात्रियों को गर्मी, सर्दी बारिश में बैठने के लिये रेन शैल्टर बना रखा है लेकिन मौजूदा दिनों में रेन शैल्टर सब्जी की दुकान ही बनता जा रहा है। जिसका उदाहरण शनिबार को सामने आया जब स्थानीय सब्जी विक्रेताओं द्वारा दी गई जानकारी पर मीडिया ने उक्त रेन शैल्टर का दौरा किया व पाया वाक्य ही रेन शैल्टर के अंदर सब्जी रखी हुई थी इस पर जब सब्जी विक्रेता से बात की तो उन्होंने कहा जहा बो पहले सब्जी लगाते थे उस एरिए को प्रशासन ने कंटेंमेंट जॉन घोषित कर दिया है। जिस कारण उन्होंने रेन शैल्टर में बिना अनुमति के सब्जी लगा ली है। कहा बो जल्द ही रेन शैल्टर को खाली कर नजदीक ही कहीं सब्जी लगाकर अपनी आजीविका कमाने का प्रयास करेंगे ।

Exit mobile version