उपमंडल फतेहपुर से 94 लोगों के लिए गए सैम्पल
फतेहपुर / 06 अगस्त / रीता ठाकुर
गुरुबार को सिबिल अस्पताल फतेहपुर व राजा का तालाब में क्बारंटीन पर चल रहे 97 लोगों के थ्रोट सैम्पल लेकर कोबिड 19 जांच के लिये भेजे गए। फतेहपुर में टीम के इंचार्ज डॉक्टर गौरब शर्मा ने बताया गुरुबार को सिबिल अस्पताल फतेहपुर में 53 ब राजा का तालाब में 41 लोगों के सैम्पल लिए गए। बताया इनमे से गत दो दिन पूर्ब कोरोना पोस्टिब पाये गए आर्मी पर्सन के सम्पर्क में आये 15 लोग भी शामिल थे।
बताया सभी सैम्पलों को जांच के लिये भेज दिया गया है जिनकी शुक्रबार शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। बताया आर्मी पर्सन के सम्पर्क में आये लोगों को छोड़ कर बाकी लोग बाहरी राज्यों के रैड जॉन एरिया ब अन्य संबेदनशील क्षेत्रों से आये हुए थे। जिनमे कुछ होम क्बारंटीन पर थे तो कुछ को संस्थागत क्बारंटीन सैंटर पर रखा गया था।