Site icon NewSuperBharat

कृषि बिभाग का बीज बिक्रय केंद्र घिरा झाड़ियों से

झाड़ियों से घिरा कृषि बिभाग का भबन

फतेहपुर / 06 अगस्त / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के जखाड़ा में कृषि बिभाग द्वारा बनाया गया बीज बिक्रय केंद्र भबन बिना रखरखाब के जहां अपनी सुंदरता खो रहा है तो वहीं चारों तरफ झाड़ियों से घिरा हुआ लाबारिस की तरह लग रहा है। भबन के बारे पूछताछ करते नजदीक ही रह रहे एक प्रबासी ने बताया जब कभी बीज आते हैं तो उस बक्त भबन को खोलते हुए किसानों को बीज दिए जाते हैं बाकी के दिन भबन बन्द ही रहता है। वहीं इस पर जब बिभागीय अधिकारी रबिन्द्र उपाध्याय से बात की तो उन्होंने माना जखाड़ा में बिभाग का एक भबन है जिसे जब बीज आते है तो बीज बिक्रय केंद्र के रूप में प्रयोग किया जाता है। बताया कर्मियों की कमी के चलते उक्त भबन की सही देखभाल नही हो रही है फिर भी बिभाग उसकी देखभाल ब आसपास की साफ सफाई को भी एहमियत देने का प्रयास करेगा।

Exit mobile version