Site icon NewSuperBharat

नलकूप के लिए जगह देने बाले किसान को भी नही मिला अब तक पानी

जखाड़ा में करीब सात बर्ष पूर्ब लगा नलकूप बीरान पड़ा हुआ ब नलकूप के बारे बताते हुए लोग व स्थानीय प्रधान

फतेहपुर / 06 अगस्त / रीता ठाकुर

जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते भिन्न -भिन्न क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक नलकूप झाड़ियों से घिरे हुए मिलते जा रहे हैं। वता दें गत करीब डेढ दशक पूर्ब फतेहपुर को 45 नम्बर ट्यूबबेल का तोहफा धूमल सरकार द्बारा दिया गया था ।लेकिन उनमें से ज्यादातर नलकूप या तो सूख चुके हैं या फिर सूखने की कगार पर खड़े हैं लेकिन बिभाग है कि उनका लाभ किसानों ब उपभोक्ताओं तक पहुँचाने में कुछ हद तक नाकाम ही साबित हो रहा है। ऐसा ही एक नलकूप जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के जखाड़ा में ईंट भट्ठे के पास देखने को मिला जिस पर लगभग सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाबजूद भी नलकूप किसानों के खेतों को सिंचित नही कर पाया है और तो और जिस किसान ने नलकूप लगाने के लिये बिभाग को जमीन दी उसकी साथ लगती जमीन भी अभी सिंचाई सुबिधा से बंचित रह रही है। नलकूप के लिये जमीन देने बाले किसान बलदेब सिंह ने कहा उक्त नलकूप को लगे हुए करीब सात साल हो गए हैं। लेकिन अभी तक इसकी डिस्टिब्यूशन के लिये सारी पाईप लाइन नही बिछाई गई है।

बताया कई बार उन्होंने सहित अन्य किसानों ने बिभाग व स्थानीय नेताओं से नलकूप चालू करबाने की गुहार लगाई लेकिन कोई राहत न मिली। वहीं पंचायत प्रधान परस राम ने बताया पंचायत की तरफ से भी कई बार बिभाग को जखाड़ा पंचायत में सिंचाई के लिये नलकूपों को चलाने की अपील की ताकि किसानों को इसका फायदा मिल पाए। लेकिन बिभाग के कान पर अभी तक जूं तक न रेंगी। बताया अब पंचायत जल्द ही एक बार फिर प्रस्ताब के माध्यम से बिभाग व सरकार का ध्यान ऐसे बन्द पड़े ट्यूबलों की तरफ दिलाने का प्रयास करेगी।

Exit mobile version