फतेहपुर / 04 अगस्त / रीता ठाकुर
जलशक्ति बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत भाटियाँ का एक गांव ऐसा भी है जहां अभी तक बिभाग द्वारा नल ही नही पहुंचाया जा चुका है। जी हां बात कर रहे हैं पंचायत के तहत पड़ते देहरियाँ दा लाहड़ गांव की तो वहां पर रह रहे परिबारों के लिये बिभाग द्वारा हैण्डपम्प तो उपलब्ध करवाया हुआ है लेकिन नल नही।
बता दें जब कभी हैण्डपम्प खराब हो जाता है तो कई -कई दिन लोगों को खड्डों ब पुराने जलस्त्रोतों का दूषित पानी भी पीना पड़ जाता है। सनद रहे मंगलबार को जिला परिषद सदस्य जगदेब सिंह के नेतृत्ब में प्रभावित परिबार जलशक्ति बिभाग के एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ मिलने उनके कार्यलय पहुंचे व बास्तविक स्थिति से अबगत करबाया तो बही अधिकारी ने भी उन्हें आशबस्त करबाया कि जैसे ही पाइप्स आती हैं तो उक्त प्रभावित परिबारों को नल की सुबिधा दे दी जाएगी।