Site icon NewSuperBharat

दियाल -मन्दलाई मार्ग उखड़ा -उखड़ा ।

फतेहपुर / 13 जुलाई / रीता ठाकुर



लोक निर्माण बिभाग मण्डल फतेहपुर के उपमंडल धमेटा के तहत पड़ते दियाल -मन्दलाई मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है ।जिस कारण राहगीरों के साथ -साथ बाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

उक्त मार्ग से लाभान्वित गाबों अनोह ,बगड़ोली ,कन्नाल ,मन्दलाई के लोगों ने बताया उक्त मार्ग आज उखड़ना शुरू नही हुआ है हल्की पिछले साल से ही उखड़ रहा था ।कहा मार्ग की मुरम्मत करबाने के लिये कई बार बिभाग से गुहार लगाई लेकिन बिभाग के कान पर जूं तक न रेंगी ।उन्होंने कहा दिन में तो जैसे -तैसे बाहन चालक गुजर लेते हैं लेकिन रात के समय बाहन चलाना किसी जोखिम से कम नही होता है वहीं जगह -जगह से उखड़ कर सड़क पर ही बिखरी बजरी भी जानलेबा बनती जा रही है ।उन्होंने एक बार फिर बिभाग से गुहार लगाई है कि उक्त मार्ग की भी रिपेयर करबाते हुए लोगों को राहत दी जाए ।फोटो कैप्शन -उखड़ा हुआ दियाल -मन्दलाई मार्ग

Exit mobile version