एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज छात्रों को प्रमोट करने की लगाई गुहार ।
फतेहपुर / 13 जुलाई / रीता ठाकुर
विधानसभा फतेहपुर के तहत पड़ते बजीर राम सिंह पठानिया राजकीय महाविधालय देहरी की एनएसयूआई की इकाई ने सोमबार को एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष ब ब्लॉक कांग्रेस यूथ अध्यक्ष जगजीत पठानिया के नेतृत्व में नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज महाबिधायलों में पढ़ने बालों छात्रों को प्रमोट करने की गुहार लगाई है । । साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उनका एक साल बर्बाद होने से बचाये ।इससे पूर्ब नारेबाजी करते हुए रैली का भी आयोजन किया गया ।इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा सरकार कभी छात्रों के एग्जाम लेने की बात कर रही है तो कभी न लेने का फैसला ले रही है उन्होंने कहा सरकार को चाहिये एक ही फैसला लेते हुए उस पर अमल करें ।लेकिन इस कोबिड 19 काल दौरान अगर सरकार एग्जाम लेने का फैसला लेती है तो उसमें बच्चों में कोबिड 19 का संक्रमण फैलने का खतरा बन जाता है इसलिये सरकार को चाहिए बिना कोई जोखिम उठाये बच्चों को अगली कक्षा में बैठने का फैसला सुनाए ।वहीं कांग्रेस नेत्री रीता गुलेरिया ने कहा अगर पड़ोसी राज्यों की सरकारें छात्रहित में छात्रों को प्रमोशन करने का फैसला ले लेती हैं तो हिमाचल सरकार क्यों नही ले रही ।वहीं इस मौके तहसील परिसर फतेहपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तक को नारेबाजी करते हुए रिजाइन देकर आराम फरमाने की सलाह तक न देख पाई ।फोटो कैप्शन -ज्ञापन देने से पूर्ब नायब तहसीलदार के साथ ।फतेहपुर में रैली निकालते एनएसयूआई से सबंधित युबा ।