फतेहपुर / 13 जुलाई / रीता ठाकुर
पुलिस थाना मुख्यालय फतेहपुर की मुख्य सड़क पर आए दिन सड़क पर ही बाहन खड़े कर अपने काम में ब्यस्त हो जाना बाहन चालकों ब बाहन मालिकों की आदत ही बन चुकी थी ।जिसे सुधारने के लिये पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने थाना प्रभारी राम नाथ कौशल के निर्देशों पर अभियान छेड़ते हुए सड़क पर खड़े बाहनों के चालान काटने का क्रम शुरू किया है ।
जिसके तहत सोमबार को टीम में अनिल ब साथी जबान ने तहसील मुख्यद्बार ब बिकास खण्ड कार्यलय मुख्यद्बार पर सड़क के बीचोबीच खड़े बाहनों के नम्बरी चालान किया ।जानकारी देते टीम की अगुबाई कर रहे पुलिस के जबान अनिल ने बताया सोमबार को सड़क पर खड़े होने बाले करीब 10 बाहनों के चालान किये गए हैं ।बताया इनमे से कुछ ने मौके पर ही चालान भुगत लिया जबकि कुछ बाहनों के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित कर दिए गए । कहा फतेहपुर में भीड़भाड़ बाले इलाके में जाम जैसी स्थिति पैदा न हो इसके लिये सड़क पर खड़े होने बाले बाहनों के नम्बरी चालान किये जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।फोटो कैप्शन -फतेहपुर में सड़क पर खड़े एक बाहन का चालान करते पुलिस के जबान