December 28, 2024

गौशाला संचालन के लिये प्रशासन करे सहयोग

0

फतेहपुर / 12 जुलाई / रीता ठाकुर

ज्यों तो तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल से ही प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोलने की योजना पर काम कागजों में ही किया जाता रहा है। जोकि अभी तक भी धरातल पर नही उतर पाया है। लेकिन अगर कहीं कुछ लोग समूह बनाकर गौशाला खोलने की पहल कर रहे हैं तो उनको प्रशासन की  तरफ से सहयोग ही नही मिल रहा है। ऐसा ही उदाहरण उपमंडल फतेहपुर के कस्बा सिहाल व जगनोली के रजिस्टर्ड समूह के साथ होता हुआ देखने को मिल रहा है ।बता दें क्षेत्र के बेसहारा पशुओं के कहर से किसानों को बचाने के लिये सिहाल व जगनोली के कुछ लोगों ने समूह बनाकर सिहाल क्षेत्र में गौशाला खोलने की योजना बनाई थी जिसके लिये बकायदा उन्होंने गीता गौशाला के नाम पर रजिस्ट्रेशन भी करबा ली लेकिन राजस्व विभाग अभी तक गौशाला के लिये भूमि का चयन नही कर पाया है। जिस पर परेशान होकर संचालन कमेटी ने जल्द ही इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय लिया हैं। संचालन कमेटी प्रधान रणबीर सिंह ने बताया सिहाल पुल के समीप बहुत ज्यादा मात्रा में सरकारी भूमि बीरान पड़ी है अगर उसे ही गौशाला के लिये स्बीकृत कर दिया जाए तो वहां पर एक खुली हबादर गौशाला बनाई जा सकती है।

उन्होने कहा दो बार राजस्व बिभाग में तैनात पटबारी जमीन देखने भी पहुंचे लेकिन कोई सही निर्णय नही दे पाए। उन्होंने सरकार ब प्रशासन से गुहार लगाई है कि रजिस्टर्ड समूह को सिहाल पुल के समीप बीरान पड़ी सरकारी भूमि को गौशाला चलाने के लिये दे दिया जाये। ताकि जल्द ही बो बाड़ा बनाते हुए क्षेत्र में घूम रहे आबारा गौबंश को उसमे सुरक्षित रख पाए। कहा बेसहारा गौबंश कारण आये दिन मुख्य मार्ग जसूर-तलवाड़ा पर दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमे कई लोग जख्मी हो चुके हैं। कहा क्षेत्र में गौशाला खुलते ही बेसहारा गौबंश भी क्षेत्र की सड़कों पर कम दिखेगा जिस कारण दुर्घटनाओं का भी ग्राफ गिरेगा। वहीं हल्का पटबारी रबि कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा उक्त खुलने बाली गौशाला के लिये जल्द ही भूमि का चयन करते हुए समूह को बता दिया जाएगा ।ताकि समूह आगे की करबाई शुरू कर सके। इस मौके पर समूह प्रधान के साथ कमेटी मेंबरों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *