February 22, 2025

बेटी ने पापा को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज ** पापा का सपना पूरा करेगी बेटी ** सैकड़ों नम आंखों ने दी हाड़ा के जबान को बिदाई ।

0

फतेहपुर / 16 दिसम्बर / रीता ठाकुर


उपमंडल की पंचायत के हाड़ा जोगियां के सेना जबान को सोमबार सैंकड़ों नम आंखों ने बिदाई दी । बता दें गत दिबस जम्मू के दबाना में तैनात सूबेदार बिनोद कुमार की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई थी ।जिसकी पार्थिक देह बीती रात करीब साढे 9 बजे सेना के बाहन दबारा उसके पैतृक गांब पहुचाई गई ।जैसे ही पार्थिक देह को मृतक को पैतृक गांव पहुंचाया गया तो हर तरफ चीखों -पुकार से क्षेत्र पूरी तरह गमगीन हो गया । वहीं सुबह जैसे ही अंतिम संस्कार को ले जाया जाने लगा तो तिरंगे में लिपटे शब के लिपट कर पत्नी सुमन ,सहित बुजुर्ग माँ सहित पूरे क्षेत्र रोया तो वहीं तीसरी कक्षा में पढ़ने बाली बेटी हर्षि ब सातबी कक्षा में पढ़ने बाली दूसरी बेटी शैबी इस दुखदाई घटना से अनजान दिखी ।वहीं माहौल उस समय पूरी तरह गमगीन हो गया जब सातबी कक्षा में पढ़ने बाली बड़ी बेटी शैबी ने पापा को मुखाग्नि दी ।

वहीं धर्मशाला से आई 16 पंजाब रेजिमेंट की टीम में एक जेसीओ ,4 गार्ड ब बिगुलर भी पहुंचे ।वहीं यूनिट से मेजर अमित खत्री ,सूबेदार सुरेन्द्र चीमा सहित चार जबानों ने भी दिबंगत सूबेदार को सैल्यूट किया ।वहीं प्रशासन की तरफ से पहुंचे एसडीएम बलबान चन्द ,तहसीलदार सुरेश कुमार ,थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने भी दिबंगत सूबेदार की पार्थिब देह पर पुष्प अर्पित किए ।इस दौरान मृतक सूबेदार की बुजुर्ग माँ जबानों ब प्रशासनिक अधिकारियों से उल्टी सलामी न देने बारे फबक -फबक कर रोती हुई कहती रही ।वहीं मुखाग्नि देने बाली बेटी ने पापा की अंतिम इच्छया पूरी करने का बचन लिया ।दुखी बेटी का कहना रहा पापा उन्हें सेना में डाक्टर बना देखना चाहते थे जिसे बो हर हाल में पूरा करेगी ।इस मौके भांमस प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ,जिला परिषद सदस्य जगदेब सिंह ,पंचायत उपप्रधान जरनैल सिंह सहित सैकड़ों लोग दिबंगत की अंतिम यात्रा में शरीक हुए ।

फोटो कैप्शन -अंतिम यात्रा में शामिल होते लोग ब दिबंगत की फाइल फोटो  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *