फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के रैस्ट हाऊस में शुक्रबार सिबिल अस्पताल फतेहपुर की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन बीएमओ आरके मैहता की अध्यक्षता में किया गया जिसमें समिति चेयरमैन कम एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं स्थानीय बिधायक सेहत ठीक न होने की बजह से बैठक में शरीक न हो पाए ।बैठक दौरान एमओ डॉक्टर मंगल दास ने बित बर्ष 2018 -19 का लेखा -जोखा प्रस्तुत करते बताया गत बित बर्ष में अस्पताल में मरीजों -तीमारदारों को बेहतर सुबिधायें देने के साथ अस्पताल में आधुनिक उपकरणों ब रखरखाब पर 2213017 रु खर्च किये गए हैं ।वहीं बित वर्ष 2019 -20 के लिये 2868500 रु खर्च करने का लक्ष्य रखा है ।वहीं चेयरमैन ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से अस्पताल में रैंप सुबिधा होने की मांग पर विराम लगाते हुए लोकनिर्माण विभाग को आगामी 20 दिनों में ग्राउंडफ्लोर पर रैम्प बनाने के आदेश दिए ।वहीं एक सबाल पर बीएमओ फतेहपुर ने बताया ज्यों तो सिबिल अस्पताल फतेहपुर 50 बैड का है लेकिन भबन की कमी कारण जहां पर 30 बैड की ही सुबिधा है ।वहीं उन्हीने बताया इस बित बर्ष में अस्पताल के मरीजों बाले बार्ड ब हाल में एलईडी की सुबिधा दी जाएगी ।वहीं बताया अस्पताल में जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द सुधारा जाएगा ।इस मौके पर सीडीपीओ जगदीश राणा ,लोक निर्माण बिभाग के एसडीओ पबन धीमान ,जेई एसएस कालिया ,बलजिंदर कुमार ,शिक्षा बिभाग से संजय गुलेरी ,ब्यापार मण्डल प्रधान रजिंदर पठानिया ,अस्पताल से डॉक्टर गौरब , नरेंद्र कुमार बलबिंद्र सिंह।सहित अन्य उपस्थित रहे ।
: फोटो कैप्शन -आरकेएस की बैठक दौरान चेयरमैन ब अन्य ।।