फतेहपुर / रीता ठाकुर
सिंचाई एबं जनस्बास्थ्य बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत कुटबासी के ज्यादातर क्षेत्र के उपभोक्ता पिछले पांच दिनों से पानी के लिये दर -दर भटकते हुए अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं ।बता दें गत पांच दिन पूर्ब मोच स्थित नलकूप की मोटर शार्ट हो गई थी ।जिस कारण उपभोक्ताओं को पानी के लिये इधर -उधर भटकना पड़ रहा है ।उपरोक्त क्षेत्र के आम लोगों ने बताया रसूखदार लोगों ने घरों में दो -दो ,तीन -तीन हजार लीटर की टँकिया पानी से भरी होती हैं इसलिये उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन हम जैसे गरीब लोग जो प्रतिदिन पानी भर कर प्यास बुझाते हैं ।हमारे लिये तो काफी मुश्किल हो जाती है ।उन्होंने बिभाग से आग्रह किया है कि हम जैसे आम इंसान की स्थिति पर गौर करते हुए जल्द पानी की ब्यबस्था सुचारू करें ।ताकि हम भी अपनी प्यास बुझा सकें ।लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति में उन्हें प्राकृतिक जलश्त्रोतो पर निर्भर रहना पड़ता है ।जिनका पानी भी दूषित हो चुका होता है लेकिन क्या करें मजबूरी में उसी दूषित पानी से प्यास बुझानी पड़ती है ।इस पर जब बिभागीय जेई रोहित चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा मोटर खराब होने कारण समस्या पैदा हुई है ।बताया गत दिबस मोटर को रिपेयर के लिये ले जाया गया है ।ब बुधबार तक मोटर को पेयजल स्कीम में फिट करते हुए पानी की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलबा दी जाएगी ।