पहली जनवरी से ही फतेहपुर तहसील मुखिया बिहिंन **लोग परेशान ।
फतेहपुर / 3 जनवरी / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर पहली जनबरी से ही मुखियाबिहिंन रहती हुई लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है । बता दें पहली जनबरी से लेकर अब तक फतेहपुर तहसील मुख्यालय में तैनात तहसीलदार ब नायब तहसीलदार के फतेहपुर तहसील में किसी को भी दर्शन नहीं हुए हैं ।
जबकि न ही कोई नोटिस लिखा गया है कि साहब कहां पर होंगे ब कब तहसील में दर्शन देंगे । लेकिन एक चर्चा जरूर लोगों में चल रही है कि बड़े साहब अस्वस्थ चल रहे हैं तो वहीं छोटे। साहब किसी किसान को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने गए हैं । अब चर्चा में कितनी सच्चाई है इसका पता तब चला जब मीडिया की टीम शुक्रबार को तहसील में पहुंची तब पाया । कि बड़े साहब के कार्यलय के दरबाजे पर खुला ताला लटक रहा था तो वही छोटे साहब की कुर्सी भी खाली थी ।
तहसील परिसर में बैठने बाले बक़ीलों से जब बात की तब पता चला कि बड़े साहब अस्वस्थ चल रहे हैं तो वहीं छोटे साहब एक किसान को प्रधानमंत्री से सम्मानित करबाने के लिये कर्नाटका लेकर गए हैं
जोकि शनिवार दोपहर तक तहसील में पहुंच पाएंगे । फतेहपुर तहसील के ऐसे हालातो को देखकर हर कोई फतेहपुर के राजनेताओं को ही कोसता दिखा । जिनकी बजह से फतेहपुर तहसील नए साल के पहले तीन दिन अनाथ रही ।