न जाने किसके लिये खर्चे लाखों रु ,सब अनजान ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में सरकारी खजाने से लाखों रु खर्च कर एक आलीशान भबन बनाया गया था लेकिन भबन बने हुए लंबा समय बीतने के बाद भी बहां पर किसी भी तरह की गतिविधि न होने के चलते आस -पास के लोग इसी पेशोपेश में रहते हैं कि आखिर लाखों रु से बना आलीशान भबन किस बिभाग का है ।
जहां इसके बारे में कुछ लोग बताते हैं कि कृषि बिभाग का कोल्ड स्टोर है तो वहीं कुछ लोग इसे रेस्ट हाऊस की संज्ञा दी रहे हैं । हो कुछ भी लेकिन काफी समय पूर्ब बने भबन के इंटर लॉक टाईल मार्ग भी जगह -जगह से धँसना शुरू हो गया है ।वहीं आलीशान भबन के आगे -पीछे उगी झाड़ियां यही संकेत देती नजर आती हैं कि जहां पर किसी का आना जाना नही है ।इस पर जब कृषि बिभाग के एक अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा भबन बारे मिली जानकारी अनुसार उपरोक्त भबन जायका दबारा बनबाया गया है जोकि एक प्रोजेक्ट के तहत है ।: साथ ही कहा हो सकता है भू सरक्षंण बिभाग के अधीन हो ।लेकिन जब भू सरक्षंण बिभाग के फतेहपुर स्थित अधिकारी के फोन नम्बर 9418329904 पर बात करनी चाही तो नम्बर नॉट रिचेबल रहा ।
: फोटो कैप्शन -लाखों रु से बना आलीशान भबन बना सबके लिये पहेली ।