December 28, 2024

विधायक दुड़ाराम ने मोगा नंबर 34000-एल मोहम्मदपुर रजबाहा का किया उद्घाटन ***कहा, किसानों के टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने किए अथक प्रयास

0

फतेहाबाद / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प -बूंद-बूंद बचाएंगे, हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे। किसानों की फसल सिंचाई के लिए पर्याप्ता मात्रा में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास किए गए है तथा किसानों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। किसान योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।


यह बात विधायक दुड़ाराम ने सोमवार को गांव एमपी रोही में मोगा नंबर 34000-एल मोहम्मदपुर रजबाहा का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को भी सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजना अनुसार अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाकर किसानों को फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। मोगा नंबर 34000-एल एमपी रजबाहा से सिंचाई के लिए शीघ्र ही भूमिगत पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने मौके पर मोगा से किसानों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस मोगा से सैकड़ों किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रदेश में धान की जगह कम पानी की फसलों को बढ़ावा देने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। भूमिगत पाइप लाइन स्कीम के तहत किसानों को दस हजार रुपये प्रति एकड़ या अधिकतम 60 हजार रुपये प्रति किसान अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

विधायक ने कहा कि फव्वारा संयंत्र  प्रणाली से 8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई, जिसमें किसानों को 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। अटल भूजल योजना के तहत पांच वर्षों में 723.19 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में हरियाणा राज्य तालाब विकास प्राधिकरण द्वारा गंदे पानी वाले तालाबों का जीर्णोंद्वार करने की योजना बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रथम स्थान पाने वाले प्रगतिशील किसान को पांच लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए  2 किसानों को 3-3 लाख रुपये, तृतीय स्थान के लिए 5 किसानों को एक-एक लाख रुपये तथा 100 किसानों को 50-50 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मनदीप फौजी, एसडीओ बलराज, नत्थू राम सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन : गांव एमपी रोही में मोगा नंबर 34000-एल मोहम्मदपुर रजबाहा का उद्घाटन करते विधायक दुड़ाराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *