December 23, 2024

लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : उपायुक्त ***राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित

0

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़।

फतेहाबाद / 16 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया को समाज का दर्पण और दीपक है। उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला के समस्त पत्रकारों, छायाकारों एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने जिला के सभी मीडियाकर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई भी दी।

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने समाज को तरक्की का रास्ता दिखाने का कार्य भी मीडिया ने ही किया है और इन सबसे बढक़र मीडिया ने देश को आजाद करवाने में भी अह्म भूमिका निभाई थी और लोगों में आजादी के प्रति नया जोश व जज्बा पैदा करने का कार्य भी मीडिया ने ही किया था। आज जरूरत है कि मीडिया देश व समाज के विकास में अपनी अह्म भूमिका निभाएं और सत्यता व असलियत को ध्यान में रखकर समाचार भेजने चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास मीडिया में बढ़े। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विधा है। समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है, जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते हैं।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों व टीवी पर मीडिया जो दर्शाता है लोग उसी को पढ़ते व देखते है इसलिए मीडिया की जिम्मेदारी बनती है कि वह सच्चाई से जुड़े समाचार ही प्रकाशित करे। उन्होंने मीडिया से जुड़े लोगों से यह भी अपील की कि वे समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ सरकार द्वारा जनता के हित में जो कदम उठाए जाते है उनको भी मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि आम जन मानस सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से लाभ उठा सकें। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया जनता की आवाज को सकारात्मक सोच के साथ बुलंद करें। अपनी कलम की ताकत को और ज्यादा मजबूत करते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाएं।


उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने जिला में विकासात्मक परियोजनाओं और योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि जिला विकास के मामले में अग्रसर है। अनेक योजनाएं और परियोजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई है। चिल्ली झील के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। इसकी निशानदेही की जा चुकी है और जल्द ही गाद निकालने के बाद चाहरदीवारी बनाने का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में पिछले वर्ष की तुलना में पराली प्रबंधन की दिशा में बेहतर काम हुआ है। किसानों ने कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए अधिक गांठे बनाई है।

पत्रकार विजय मेहता, अर्जुन जग्गा, जितेन्द्र मोंगा, अजय मेहता, विष्णु नाढ़ोड़ी व कपिल शर्मा ने प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि आज का दिन पत्रकारों के आत्म मंथन और आत्म चिंतन का भी दिन है। जिस उद्देश्य और संकल्प को लेकर भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, क्या वास्तव में उन उद्देश्यों की पूर्ति हो रही है, उस विषय में भी हमें गहन मंथन और चिंतन करने की आवश्यकता है। इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने शहरों के सौंदर्यकरण व जिला के चहुंमुखी विकास के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनय बेनीवाल, पीएफए जोतराम, संदीप सिवाच, रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *